पर्रिकर आज लेंगे गोवा CM पद की शपथ; फ्लोर टेस्ट टेस्ट 16 को, SC का ऑर्डर

पर्रिकर आज लेंगे गोवा CM पद की शपथ; फ्लोर टेस्ट टेस्ट 16 को, SC का ऑर्डर नई दिल्ली.  मनोहर पर्रिकर को गोवा का सीएम अप्वाइंट किए जाने के खिलाफ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कांग्रेस की पिटीशन पर अर्जेंट हीयरिंग करते वक्त चीफ जस्टिस जेएस खेहर से कई सवाल किए। उन्होंने पूछा कि गोवा में सरकार बनाने के लिए आप गर्वनर के पास क्यों नहीं पहुंचे?इसके बाद उन्होंने पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। लेकिन फ्लोर टेस्ट 16 मार्च को कराने के लिए कहा। बता दें कि बीजेपी की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद गवर्नर मृदुला सिन्हा ने पर्रिकर को सीएम अप्वाइंट किया था। पर्रिकर को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया था। यह शपथ समारोह आज शाम 5 बजे होगा।कोर्ट ने उलटे कांग्रेस से सवाल किए...   -सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस से पूछा कि क्या आपने अपने विधायकों की लिस्ट गवर्नर को सौंपी थी?आपके नंबर कहां हैं?  -कोर्ट ने कहा अगर आप पहले गवर्नर के पास अपने विधायकों के साथ जाते और फिर आते तो हमारे लिए फैसला लेना आसान होता।  -कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी दलील दे रहे थे। वहीं,सरकार का पक्ष वकील हरीश साल्वे रख रहे थे।  ऐसा है गोवा में सरकार बनाने का फॉर्मूला -गोवा में 17 विधायकों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। बहुमत के लिए 21 विधायक जरूरी हैं। यानी कांग्रेस सिर्फ चार विधायक जुटाकर सरकार बना सकती थी। लेकिन बाजी मार गई महज 13 विधायकों वाली बीजेपी। बहुमत तक पहुंचने के लिए 8 विधायकों का सपाेर्ट जुटा लिया।  -यहां बीजेपी सरकार बनने का फॉर्मूला 13+3+3+2=21 रहा। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी(एमजीपी)और गोवा फारवर्ड पार्टी(जीएफपी)के 3-3 विधायकों ने समर्थन दिया। तीन में से दो निर्दलीय भी बीजेपी के साथ आ गए।    कांग्रेस के क्या आरोप हैं?  -कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को कम सीट मिलने के बाद भी सरकार बनाने के लिए कहना संविधान के नियमों के खिलाफ है। यही वजह है कि पार्टी ने सोमवार शाम को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने होली की एक हफ्ते का छुट्टी होने के बाद भी इस मामले में सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बनाई है।  कांग्रेस ने कहा-यह लोकतंत्र की हत्या है  -गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने के दावे को कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि जब कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है तो उसे ही पहले सरकार बनाने का इन्विटेशन मिलना चाहिए। - इसके अलावा कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को संसद में भी उठाने जा रही है। -सोमवार को दिग्विजय सिंह और पी चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधा। चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा-"दूसरे नंबर पर आने वाली पार्टी को सरकार बनाने का कोई हक नहीं है। बीजेपी ने गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ की है।"   गोवा असेंबली में क्या स्थिति है?  पार्टी               विधायक -CONGRESS        17  -BJP               13 -GFP              03  - MGP              03  -NCP              01 -OTHERS          02    बीजेपी ने 22 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया -गडकरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा,"जो अपने बहुमत के लिए दूसरी पार्टियों को अपने साथ नहीं ले सके वो फैल्योर को छुपाने के लिए झूठे आरोप लगाते हैं। जब अंगूर खाने के लिए नहीं मिलते तो वो खट्टे हैं कहना आसान होता है।" -इससे पहले रविवार को पर्रिकर और गडकरी ने 21 विधायकों के दस्तखत वाला लेटर गवर्नर को सौंपा। 

Post a Comment

और नया पुराने